गोल्ड के लिए मुकाबला जारी,पहला गेम जीतने के बाद तीसरे गेम में कांटे की टक्कर
रियो डी जेनेरियो,19 अगस्त(इ खबरटुडे)।पीवी सिंधू ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया है. गोल्ड मेडल के लिए दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है. शुरुआत में पिछड़ने के बाद सिंधू ने शानदार तरीके से वापसी की और पहला गेम अपने नाम कर लिया. इसके दूसरा गेम में कैरोलीना ने बाजी मारी.
सेमीफाइनल में जीतकर मेडल पक्का किया
विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने गुरुवार को 49 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की आल इंग्लैंड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
‘गोल्ड मेडल के लिए जान लगा दूंगी’
सिंधू ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है और मैं अपनी जान लगा दूंगी. मुझे लगता है कि मैंने हर बार कड़ी मेहनत की है. सभी का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना होता है, एक और मैच बचा है. निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि मेरे पास मौका है.’ उन्होंने कहा, ‘दबाव जैसा कुछ नहीं है. सिर्फ इतना है कि मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा. मैं के मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह आसान नहीं होने वाला. वह काफी कड़ी प्रतिद्वंद्वी है. यह ओलंपिक फाइनल है और वह काफी अच्छा खेल रही है. यह इस पर निर्भर करता है कि कौन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और कल फाइनल जीतता है.’
सोने के तमगे पर सवा सौ करोड़ उम्मीदें
रियो में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में बीते गुरुवार को भारत की पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग के फ़ाइनल में पहुंचकर एक नया इतिहास रच दिया.सेमीफ़ाइनल में उन्होंने जापान की नोज़ूमी ओकूहारा को 21-19, 21-10 से मात दी.
इससे पहले कुश्ती के महिला वर्ग में भारत की साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीतकर भारत का ख़ाता रियो में खोला.
उनकी जीत से भारतीय दल में एक नई उर्जा का संचार हुआ.