गुस्से से लाल लालू रांची रवाना, समर्थकों ने एम्स में की तोड़फोड़
नई दिल्ली,30 अप्रैल(इ खबरटुडे)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पूरी तरह से फिट बताकर डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे गुस्साए लालू के समर्थकों ने एम्स में जमकर तोड़फोड़ की।
लालू के पूरी तरह स्वस्थ न होने की बात कहकर एम्स से डिस्चार्ज किए जाने से नाराज समर्थकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। यही नहीं, उग्र भीड़ ने अस्पताल के एक वार्ड में घुसकर खिड़की व शीशे भी तोड़ दिए। उनका कहना था कि राजनीतिक साजिश के तहत लालू को जबरन एम्स से निकाला गया है। लालू समर्थक एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को घेरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उन्हें वहां से निकाल दिया। इस संबंध में एम्स सिक्योरिटी ऑफिस की तरफ से हौज खास थाने में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी भी अस्पताल कर्मी के साथ मारपीट किए जाने की कोई खबर नहीं मिली है।
ज्ञात हो कि एम्स प्रशासन ने आज कहा कि मेडिकल बोर्ड की सलाह पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और वह अब यात्रा करने के लिए फिट हैं।
दूसरी तरफ, लालू ने एम्स निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि रांची मेडिकल कॉलेज में किडनी के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है इसलिए उनको वहां नहीं भेजा जाए।
पत्र में लालू ने कहा, ”अगर मुझे एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है और इससे मेरे जीवन पर कोई खतर पैदा होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही आप लोगों की होगी।
वहीं, एम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज से लालू की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वह अब यात्रा कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ”उनकी सेहत में बहुत सुधार हुआ है और उनके इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें लंबे समय तक चलने वाले इलाज के लिए रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
एम्स से डिस्चार्ज किए जाने के बाद रांची जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव की आज यहां एक पुलिस अधिकारी से बहस हो गई। लालू ने पुलिस अधिकारी को डांटते हुए कहा कि इधर से उधर घुमाकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। एसपी मेरा बॉस नहीं है जो मैं उसकी बात मानूं।