गुजरात में 58 साल बाद आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, हार्दिक होंगे शामिल
अहमदाबाद,12मार्च(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक 58 साल बाद आज गुजरात के गांधीनगर में मिल रही है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्षता सोनिया गांधी, नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हो रहे है।
कांग्रेस की कार्यकारणी की बैठक के बाद गांधीनगर के अडालज में जय किसान जय जवान के बैनर तले जनसंकल्प रैली का भी आयोजन किया गया है। जहां पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती देने का संदेश देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी की चुनावी रणनीति को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अंतिम रूप देने के बाद गांधीनगर में राहुल बदलाव का बिगुल फूंकेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मंगलवार सुबह अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बुलाई गई है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर बुलाई गई इस विशेष बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति का एजेंडा भी अहम होगा। खासतौर पर पुलवामा आतंकी हमले के बाद चुनाव अभियान को राष्ट्रवाद के रंग में रंगने की भाजपा की लगातार कोशिशों को नाकाम करने के लिए चर्चा कर जवाबी रणनीति पार्टी तय करेगी। चुनावी चिंतन के अलावा विशेष रूप से महात्मा गांधी के योगदानों को लेकर अहम प्रस्ताव पारित किया जाएगा।