गंगा में बहते मिले नोटों के टुकड़े,पता लगाने की कोशिश होगी, किसने यहां फेंके
मीरजापुर,12 नवम्बर (इ खबरटुडे)। देश में काला धन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब 500 व 1000 के नोट सड़क के साथ गंगा नदी में भी मिल रहे हैं। मीरजापुर में आज गंगा नदी में एक हजार तथा पांच सौ रुपये के नोट बहते मिले। दिन में करीब 11 बजे स्नान कर रहे लोगों ने इन नोट के टुकड़ों के बारे में पुलिस को सूचना दी। –
नारघाट क्षेत्र के नाविक मंगल शुक्रवार सुबह नाव चलाने पहुंचे तो गंगा में एक हजार और पांच सौ के नोटों के टुकड़े बहते दिखे। उसने टुकड़ों को समेटने की कोशिश की और सफल न होने पर साथियों को बताया तो वे भी नाव लेकर पहुंच गए और नोटों के टुकड़े निकाल कर सुुखाने लगे।
जल्दी ही यह बात पूरे शहर में फैल गई और लोग वहां पहुंचने लगे। लोगों ने कहा कि यह नगर के किसी सेठ या अधिकारी का काला धन होगा और इसे नंबर एक का न बना पाने पर इस तरह फेंक दिया है। गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व जिले में इनकम टैक्स विभाग के छापे के समय भी बरिया घाट पर गंगा किनारे बोरों में अधजले नोट मिले थे।
वहीं इस बाबत पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी का कहना है कि गंगा में लगभग दो लाख रुपये मूल्य के एक हजार, पांच सौ की करेंसी के टुकड़े मिलने की सूचना थी। इनमें से कुछ टुकड़ों को जब्त कराया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है। पता लगाने की कोशिश होगी, किसने यहां फेंका था।