mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

खड़े ट्रक से टकराने के बाद कंटेनर में आग, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

गनेशगंज/सिवनी,02 मई (इ खबरटुडे)। एनएच 7 मार्ग पर गनेशगंज के पास गुस्र्वार शाम करीब 4 बजे खड़े ट्रक से कंटेनर टकरा गया। घटना के बाद कंटेनर में आग लग गई। इससे कंटेनर के ड्राइवर और कंडक्टर की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि खड़े ट्रक के कंडक्टर की भी कंटेनर में दबने से मौत हो गई। देर रात तक लखनादौन पुलिस कंटेनर की आग बुझाने और रेस्क्यू कार्य में जुटी रही।

ये है घटना
चावल लेकर जबलपुर से आ रहा ट्रक क्रमांक यूपी 67 एटी 2392 गुस्र्वार को गनेशगंज के पास ढाबे के सामने खड़ा था। ट्रक का कंडेक्टर टायर बदलने का काम कर रहा था। तकरीबन शाम 4 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर के ड्राइवर ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टायर बदलने का काम कर रहे कंडक्टर की कंटेनर में दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

 

वहीं टकराने के बाद कंटेनर में आग लग गई और मौके पर ही कंटेनर पलट गया। जिससे कंटेनर के ड्राइवर व कंडेक्टर फंस गए। तेज हवा के कारण तेजी से फैली आग कंटेनर में फैल गई जिसे कारण ड्राइवर-कंडक्टर की जलने से मौत हो गई। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस संबंध में लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया है कि फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है। मृतकों के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी देना संभव नहीं है।

Back to top button