December 26, 2024

खेत पर सो रहे पति पत्नी की हत्या

muder rtm

रतलाम। 26अगस्त (इ खबरटुडे)। ढोढर से पांच किलो मीटर दूर जड़वासा रोड स्थित खेत पर बने मकान के बरामदे में सो रहे पति-पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने दराते से वार कर हत्या कर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार माननखेड़ा रहवासी रतनलाल मालवीय और पत्नी कलाबाई खेत पर बने मकान पर रहते थे। वे दोनों रात को मकान पर सो रहे थे कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कलाबाई के पूरे शरीर पर दराते से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रतनलला को गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमला कर हमलावर वहां से भाग निकले बाद में रतनलाल हि मत जुटाकर आधा किलो मीटर दूर रहने वाले नंद माली के यहां पहुंचे और घटना से अवगत कराय। ए बुलेंस से जावरा लाने के दौरान रतनलाल ने भी दमतोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds