खून देकर आपने विश्वास व्यक्त किया है, मैं विकास में कोई कसर नहीं छोडूँगा – श्री चैहान
पलसोड़ा में मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीणों से संवाद
आसपास के गांव बनेंगे आदर्श ग्राम
रतलाम 26 जनवरी (इ खबरटुडे) । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने रतलाम पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने जिले के ग्राम पलसोड़ा पहुँचकर ग्रामीणों से संवाद किया। यहाँ पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही स्थानीय छात्राओं द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण मंच पर ही किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पलसोड़ा के साथ ही आसपास के गांव डेलनपुर, पंचेड़, अमलेटा और धोंसवास को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। श्री चैहान ने गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्रामीणों को कृतसंकल्पित हो कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। आप प्रयास करें, मैं आपका पूरा सहयोग हर कदम पर करुंगा।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अपने आदर्श ग्राम की परिकल्पना भी ग्रामीणों को बताई। उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श ग्राम में सभी घरों में शौचालय होना चाहिये। पूरे ग्राम में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छता होना चाहिये। सी सी रोड और नालियाँ हो। गंदे पानी की निकासी हो। प्रत्येक गरीब के पास, जिस जमीन पर वो रह रहा है, उसका अधिकार पत्र उसे सरकार देगी। प्रत्येक गरीब को घर बनाने की राशि भी सरकार द्वारा दी जाएगी, क्योंकि आदर्श ग्राम में किसी गरीब के पास घर न हो तो वह कैसा आदर्श ग्राम ?
संवाद कार्यक्रम में पलसोड़ा के 200 युवा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का रक्त तुलादान किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने मुझे खून से तौलकर अपना विश्वास व्यक्त किया है, मैं आपके विकास में कोई रोड़ा नहीं आने दूँगा। उन्होंने युवाओं के इस कार्य की प्रशंसा भी की। श्री चैहान ने कहा कि आप का यह रक्त न जाने कितने जरुरतमंदों की जान बचाएगा
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलेगा पलसोड़ा में सड़के होंगी डामरीकृत
संवाद कार्यकम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विद्यार्थियों की मांग पर अगले साल से पलसोड़ा में कक्षा 12 वीं तक का शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पलसोड़ा में शानदार हाईस्कूल भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही वर्तमान स्कूल परिसर की बाउड्रीवॉल बनाई जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पलसोड़ा से पंचेड़ तक डामरीकृत मार्ग बनवाने की भी घोषणा की। अमलेटा के विद्यार्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि अमलेटा से धोंसवास तक का मार्ग भी बनाया जाएगा। पंचेड़ के ग्रामीणों ने जल की समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस पर उन्होंने त्वरित रुप से जिला कलेक्टर को पंचेड़ में बैराज बनाने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक मथुरालाल डामर, चैतन्य कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष अशोक चोटाला और जिला योजना समिति के सदस्य बजरंग पुरोहित, कलेक्टर बी चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा मौजूद थे।