खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले मानव रूपी राक्षस के खिलाफ अ.भा. युवा हिन्दू महासभा चलायेगी जनजागरूकता अभियान
रतलाम,03अक्टूबर(इ खबर टुडे)।खाद्य सामग्री में मिलावट करके मानव शरीर को नुकसान पहुंचाने वाला मानव रूपी राक्षस के खिलाफ जो प्रदेश सरकार द्वारा कार्यवाही की जा रही है उसकी अ.भा. युवा हिन्दू महासभा ने सराहना कर आभार व्यक्त किया है। साथ ही महासभा ने निर्णय लिया कि मिलावट खोरों को उजागर करने व आमजन को जागरूक करने के लिये महासभा जन-जागृति अभियान चलायेगी। अ.भा. युवा हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलसिंह डाबी रतलाम, प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सौलंकी, नीमच जिलाध्यक्ष कुणालसिंह सिसौदिया, रतलाम जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह तंवर, प्रिंस भाटी, राज मकवाना, विनय ग्वाला आदि ने कहा कि धन कमाने की लालसा में व्यक्ति इतना अंधा हो गया कि वह जानवरों के उपर अत्याचार के बाद में मानवों के उपर भी धीमा जहर देकर उसके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। गर्भवती स्त्री को ताकत प्रदान करने वाला घी भी नकली मिल रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
मिलावट खोरों ने खाद्य सामग्री घी, तेल, दूध, मावा आदि से बनने वाली मिठाईयां मिर्ची, हल्दी, धनिया सहित कई खाद्य सामग्री में मिलावट करके मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। यह मानव रूपी राक्षस किसी भी तरह की माफी के काबिल नहीं है। मिलावट खोरी के खिलाफ शासन की ओर से चलाये जा रहे शुद्ध का युद्ध के अभियान के तहत खाद्य एवं औषणी विभाग की टीम की कार्यवाही समर्थन करते हुए मसाले किराना, नमकीन, खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले राक्षसों के खिलाफ रासुका के केस का समर्थन करते हुए अ.भा. युवा हिन्दू महासभा ने आमजन से आव्हान किया है कि मिलावट खोरों की धरपकड़ में अपना सहयोग देवे जिससे शासन- प्रशासन को सहयोग मिल सके एवं मिलावट खोर जेल की सलाखो के पीछे जा सके। अ.भा. युवा हिन्दू महासभा भी इस हेतु जनजागृति अभियान चलाकर मिलावटखोरों को बेनकाब करेगी।