कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गये
रतलाम,03 जून (इ खबर टुडे)।लोहार रोड पर 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार की एक महिला और एक पुरुष भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। अब संक्रमित की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।
लोहार रोड को पहले ही कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया गया है। 3 घंटे में दो संक्रमित और बढ़ गए हैं। इस तरह मेडिकल कॉलेज में उपचार करवाने वाले की संख्या 8 हो गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए गए लोहार रोड में 70 वर्षीय मृतक पॉजीटिव रोगी के परिवार के दो सदस्यों 62 वर्षीय महिला व एक 31 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।
पहले उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया मेडिकल कॉलेज में
परिवार के दोनों रोगियों को रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इन्हें मृतक पॉजीटिव रोगी के हाई रिस्क निकट कांटेक्ट होने से मेडिकल कॉलेज में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था। दोनों पॉजीटिव रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है। मेडिकल कॉलेज में उपचार रत व्यक्तियों की संख्या 8 हो गई है।