November 26, 2024

कोरोना का कहर-नए निर्देश जारी, शहर में समस्त वाहनों का उपयोग प्रतिबन्धित,खरीददारी करने के लिए पैदल ही जाना होगा

रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के बढते असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाक डाउन के दौरान सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। 27 मार्च से नागरिकों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है। अब जरुरत की वस्तुओं की खरीददारी के लिए नागरिकों को घर से पैदल ही निकलना होगा।

गुरुवार शाम को जारी नए निर्देशों के मुताबिक 27 मार्च शुक्रवार से नागरिकों के घर से बाहर निकलने पर पैदल ही निकलना होगा। किसी भी प्रकार के दो पहिया या चार पहिया वाहनों का उपयोग पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा। नागरिकों से कहा गया है किक्रे अपनी जरुरत की सामग्र्री नजदीकी दुकानों से ही खरीदें। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा किराना सामग्र्री और दूध आदि की होम डिलीवरी व्यवस्था भी शुरु की जा रही है।

जारी निर्देशों में कहा गया है कि केवल मेडीकल इमर्जेंसी की स्थिति में ही वाहन के उपयोग की अनुमति रहेगी। इसके अलावा अत्यावश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को वाहनों के उपयोग की छूट रहेगी। परन्तु आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को अपने परिचय पत्र साथ रखने होंगे।

You may have missed