January 24, 2025

कैलाश मानसरोवर यात्रा में राहुल गांधी के नॉनवेज खाने पर विवाद: होटल प्रबंधन और वेटर के दावे में फर्क

rahul

नई दिल्ली,04 सितम्बर(इ खबरटुडे)।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. नेपाली अखबार में छपी एक खबर से राहुल के खाने पर विवाद हो गया है. इसी अखबार की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल खबर के मुताबिक 30 अगस्त को राहुल गांधी काठमांडू में थे और उसी रात वूटू रेस्टोरेंट में उन्होंने नॉनवेज खाया. अब इस पर होटल प्रबंधन और एक वेटर के बयान में फर्क सामने आ रहा है.

रेस्टोरेंट के वेटर ने बताया-राहुल गांधी ने खाया था नॉनवेज

रेस्टोरेंट के वेटर ने कहा कि रेस्टोरेंट में उन्होंने नेवारी डिश खाई जिसके तहत उन्होंने चिकन मोमो, चिकन कुरकुरे और बंदेल की डिश ऑडर की थी. मानसरोवर यात्रा के लिए दिल्ली से निकले राहुल गांधी 30 अगस्त शुक्रवार को शाम 5.30 बजे काठमाण्डू आए थे और काठमाण्डू के होटेल र्याडिसेन में ठहरे थे. नेपाली अखबार की खबर के मुताबिक लाजिम्पाट स्थित वूटू रेस्टोरेंट में उन्होंने ये खाना खाया.

हालांकि नेपाल के वूटू होटल ने बयान जारी किया और कहा कि राहुल गांधी ने होटल में शाकाहारी खाना खाया था.

इस तरह होटल के वेटर और होटल के मैनेजमेंट की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है कि राहुल गांधी ने नेपाल में नॉनवेज खाना खाया है कि नहीं.

You may have missed