कैप्टन ने कतरे सिद्धू के पर, स्थानीय निकाय मंत्रालय लिया वापस
चंडीगढ़,06जून (इ खबरटुडे)। नवजोत सिद्धू से स्थानीय निकाय मंत्रालय वापस ले लिया गया है। इससे पहले गुरुवार को कैप्टन ने अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई , लेकिन सिद्धू शामिल नहीं हुए थे। कैप्टन ने सिद्धू को नॉन-परफॉर्मर बताया था। वैसे सिद्धू और अमरिंदर के बीच लोकसभा चुनाव से पहले से तनातनी चल रही है। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर बुलाई थी, तब भी सिद्धू नहीं पहुंचे थे।बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि उनका टिकट कटने के पीछे अमरिंदर सिंह का हाथ है। यह पहला मौका नहीं है जब सिद्धू अपनी सरकार की बैठक में नहीं पहुंचे हों।
इससे पहले 30 मई को भी मुख्यमंत्री की बैठक से सिद्धू दूर थे। तब सवाल उठे तो सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि उनको इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया था। बाद में कैप्टन ने इस बात की जांच करवाई थी और यह पता लगाया था कि सिद्धू को बैठक के लिए बुलाया गया या नहीं।