January 24, 2025

केरल: बाढ़ के बाद अब ‘रैट फ़ीवर’ का कहर, दो दिनों में 11 मौतें

postmodam

केरल,04 सितम्बर(इ खबरटुडे)। केरल में आई बाढ़ के बाद जलस्तर तो कम हुआ है, लेकिन वहां के लोगों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं.यहां पिछले दो दिनों में ‘रैट फ़ीवर’ यानी चूहे की वजह से होने वाली बीमारी से कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य के कई हिस्सों में यह महामारी तेज़ी से फैल रही है. केरल सरकार ने इस सिलसिले में रेड अलर्ट भी जारी किया है.वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि हालात काबू में हैं क्योंकि ये मौतें 13 में से पांच ज़िलों में हुई हैं. ये वही पांच ज़िले हैं जो बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.
राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर लोगों से डॉक्सीसाइक्लिन की टैबलेट लेने को कहा है.स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि दवा न लेने वाले लोगों को बुख़ार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो रही है.

केरल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव सदानंदन ने बताया, “राज्य में अभी ऐसे हालात हैं जिनमें महामारी फैलने की पूरी आशंका है. इसलिए हम लोगों से रोकथाम के तौर पर डॉक्सीसाइक्लिन की गोलियां लेने को कह रहे हैं.”

जिन ज़िलों में इसका सबसे ज़्यादा असर देखा गया है, वो हैं- त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मल्लपुरम और कन्नूर.

You may have missed