January 23, 2025

रतलाम ,30जून (इ खबरटुडे)जिले की तहसील रतलाम के ग्राम नायन के किसान श्री धन्नालाल चौहान ने अपनी भूख हडताल समाप्त कर दी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर आज एसडीएम रतलाम-ग्रामीण श्रीमती नेहा भारती ने ग्राम नायन पहुंचकर किसान की भूख हड़ताल समाप्त करवाई।एसडीएम ने बताया कि किसान द्वारा उसके खेत में पानी भर जाने की समस्या को लेकर भूख हडताल की जा रही थी। प्रशासन द्वारा समस्या का हल करते हुए खेत से पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाली बनवा दी गई है। खेत के आगे तीन से चार डम्पर पत्थर की गिट्टी का भराव किसान के खेत में पानी रोकने के लिए करवाया गया है।
आगामी दिनों में बारिश होने पर वास्तविक रुप से स्थिति का आंकलन करके यदि जरुरत हुई तो खेत में पानी को रोकने के लिए और भी कार्य करवा दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में एसडीएम नेहा भारती द्वारा किसान को आश्वस्त किया गया कि राजस्व अमले एवं पंचायत सचिव को भेजकर आंकलन करवा लिया जायेगा कि खेत में पानी रोकने के लिए और किन कार्यो को करने की आवश्यकता है।

You may have missed