November 18, 2024

किसान खरीफ फसलों की बुवाई से पूर्व जरूरी तैयारियां कर लें

भोपाल,3 जून (इ खबरटुडे)।  किसान खरीफ फसलों की बुवाई प्रारंभ होने से पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां कर ले। जिससे बारिश होने के उपरांत बुवाई के समय पर परेशानियों का सामना न करना पड़े। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने किसानों को गर्मी के इस मौसम में खेतों में गहरी जुताई कराने की सलाह दी है, ताकि खेत के नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाये तथा उसमें मौजूद बैक्टिरियां तेज धूप से नष्ट हो जाये।

कृषि यंत्रों की साफ-सफाई करके उनको ठीक कर लें
वर्षा मौसम प्रारंभ होने से पूर्व ही अपने कृषि यंत्रों की साफ-सफाई करके उनको ठीक कर लें और बीज, खाद आदि का भण्डारण भी कर लें। फसल की बुवाई से पूर्व बीजों को जैविक या रासायनिक फफूंदनाशी रसायन से अवश्य ही उपचारित करके बोये। ऐसा करने से फसले वृद्धि की प्रारंभिक अवस्था में भूमि जनित तथा अंकुरण उपरांत होने वाले रो से सुरक्षित रहती है।
 बीजोपचार करते समय कल्चर से भी आवश्यक रूप से उपचारित करें। कल्चर के प्रयोग से रासायनिक उर्वरको पर होने वाले व्यय में कमी की जा सकती है।

You may have missed