रतलाम

काटजू नगर में चैन स्नैचिंग

मोटर साईकिल सवारों ने महिला के गले से खींची चैन
रतलाम,९ मई (इ खबरटुडे)। शहर में चैन स्नैचिंग की वारदाते फिर जोर पकडने लगी है। बुधवार सुबह काटजू नगर में दो अज्ञात आरोपियों ने एक वृध्द महिला के गले से सोने की चैन खींच ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,काटजू नगर निवासी श्रीमती प्रेमलता पति भीमसेन धारकर ६५ घर से कहीं जाने के लिए निकली थी। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे जब वे जैन स्कूल के मोड पर पंहुची कि सामने से मोटर साईकिल पर आ रहे दो बदमाशों ने उनके गले से चैन खींच ली। हांलाकि श्रीमती धारकर मोटर साईकिल सवारों को देखकर भांप गई थी कि वे कोई गडबड करेंगे इसलिए जैसे ही बदमाशों ने चैन खींची,उन्होने चैन पकड ली। श्रीमती धारकर की सतर्कता के कारण बदमाश उनकी आधी चैन ही खींच पाए। शेष आधी श्रीमती धारकर के हाथ में रह गई।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर एक लूटेरे का कम्प्यूटर स्कैच भी बनाया है ताकि उन्हे जल्दी पकडा जा सके। चैन लूट की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में घबराहट का माहौल है।

Related Articles

Back to top button