कांग्रेस जिलाध्यक्ष की बेटी का तबादला कराने कतार में लगे विधायक, अपनी ही सरकार की मंत्री को घेरा
गुना 20 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। कांग्रेस सरकार में कांग्रेस नेताओं के ही कई काम नहीं हो पा रहे। प्रभारी मंत्री के दौरे के दूसरे दिन रविवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया। अशोकनगर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष की बेटी का तबादला छह माह में भी नहीं हो पाया। इसे लेकर जिलाध्यक्ष और वहां के विधायक ने गुना में आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर में कतार में लगकर प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया और काम अब तक न होने की बात कही।
गुलाबगंज क्षेत्र में लगे शिविर में जनसुनवाई
गुना की प्रभारी व प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी तथा श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया रविवार को गुना के गुलाबगंज क्षेत्र में लगे शिविर में जनसुनवाई कर रहे थे। तभी आवेदकों की कतार में लगे अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा ने उन्हें आवेदन दिया।
बेटी विनीता शर्मा राजगढ़ जिले में परियोजना अधिकारी
शर्मा ने प्रभारी मंत्री इमरतीदेवी से कहा कि मेरी बेटी विनीता शर्मा राजगढ़ जिले में परियोजना अधिकारी है। उसके तबादले के लिए महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने छह माह पहले आपको फोन किया था, लेकिन अब तक तबादला नहीं हुआ। जिस पर प्रभारी मंत्री इमरतीदेवी ने कहा कि हमने तो कर दिया है, लेकिन अब फाइल मुख्यमंत्री के यहां है। वहां से फाइल आएगी तो ट्रांसफर हो जाएगा।
छह महीने से जिलाध्यक्ष तबादले के लिए जा रहे हैं
अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह ने बताया कि छह महीने से जिलाध्यक्ष तबादले के लिए जा रहे हैं, लेकि न उनकी बेटी का तबादला नहीं हो पा रहा है। इसी कारण शिविर में लाइन में लगकर मंत्रीजी को समस्या से अवगत कराया है।