April 28, 2024

कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती प्रेमलता दवे को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

रतलाम 21 नवम्बर (इ खबरटुडे)। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता सजंय दवे द्वारा आज अपना जनसम्पर्क अभियान गांधी नगर स्थित नूरी मांगलिक हाल से आई.टी.आई. बिल्डिंग से सेंट स्टीफन्स स्कूल के पीछे से होते हुए रामप्रसाद छप्री कीलाईन से विशाल कटारे की लाईन से अम्बेडकर भवन की लाईन होते हुए राधाकृष्ण मंदिर से चांद मारी से दोपहर 12 बजे भगवान सेठ की दुकान होते हुए सेंट्रल बैंक कलाली के सामने होते हुए पुन: राधाकृष्ण मंदिर से दौलतरामजी बिड़वान के घर पहुंचे जहां पर श्रीमती दवे का पुष्प वर्षा स्वागत किया गया उसके पश्चात पुन: मीरा कुटी होते हुए चक्की वाली गली से प्रमोद गुप्ता वाली गली (गायत्री किराना) से तिवारी जी की गली होते हुए रोशन के घर से मस्जिद की गली होते हुए मेन रोड़ से आई.टी.आई. की बिल्डिंग से एम.जी. भवन। दोपहर 2 बजे रेल नगर होते हुए महेश नगर से दोप.3 बजे विनोबा नगर से गोपाल नगर से ग्लोबस कॉलोनी होते हुए अम्बिका नगर से श्रीराम तक  होते हुए अलकापुरी स्टैंड में कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन श्रीमती प्रेमलता सजंय दवे द्वारा किया उसके पश्चात श्री दवे द्वारा अलकापुरी से अपना जनसम्पर्क अभियान प्रारम्भ करते हुए अलकापुरी बी से कम्प्युटर वाली लाईन से शारदा गौरव स्कूल से होते हुए कम्युनिटी हॉल से गणेश चौक होते हुए पुन: अलकापुरी मुख्य मार्ग अम्बे चौक से टंकी की तरफ होते हुए शाम 6 बजे पुन: अलकापुरी मुख्य मार्ग पर जन शिक्षण संस्थान से शनि मंदिर होते हुए अलकापुरी सी कॉलोनी (बाल हनुमान मंदिर के पीछे) से नया गांव मुख्य मार्ग से विश्वकर्मा मंदिर से अलकापुरी सी व डी सेक्टर होते हुए राजीव नगर पहुंचे जहां पर वरिष्ठजनों द्वारा श्रीमती दवे का भव्य स्वागत सम्मान करते हुए विजयश्री आशीर्वाद दिया । वहां शाम 7 बजे वार्ड 6 के कार्यालय से होते हुए इंद्रलोक नगर मेन रोड़ से मार्निंग स्टार स्कूल के पीछे से गणेश नगर होते हुए शिव मंदिर से पुन विहार होते हुए राजीव नगर से न्यू राजीव नगर होते हुए दरगाह की गली से सूर्यमुखी हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ । श्रीमती दवे का अनेक क्षैत्रों में आम-जन, वार्ड के वरिष्ठजनों द्वारा जोरशोर से स्वागत करते हुए नगर निगम चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद दिया गया। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड 1 के प्रत्याशी श्रीमती श्रीमती भावना हितैष पैमाल, वार्ड 5 की प्रत्याशी श्रीमती बबीता नागर, वार्ड 7 के प्रत्याशी श्री चन्द्रमोहन मेहता, वार्ड 6 की प्रत्याशी श्रीमती वंदना अनिल पुरोहित, पं. राजेश दवे, श्रीमती अनिता दवे, सोहन पहलवान खरे, बाबुलाल भाटी, मोहनसिंह झांजेड़, सूरज पहलवान नरवाले, ओमजी बिड़वान, विशाल कण्डारे, अनिल, अमरीश कुमारी जोनपुर, गब्बु नागर, रवि नागर, गंगाराम, मुकेश राजावात, विनय, सजंय नागर, चुनाव संचालक नरवरसिंह राणावत, णसंदीप बोरकर, सचिन गाबड़े, नवीन मेहता, नंदलाल बिडलोई, मनोज परमार, अनिल पुरोहित, मनोज जैन, प्रिंस बन्ना,  विजय चौधरी, संजयसिंह, निलेश वसिता, संगीता मेहता, रामकन्याबाई, दीपशिखा, रामसेवक जायसवाल, रामलाल बोराना, विशाल जैन, अमरसिंह, मनीष पालीवाल,दिनेश गुप्ता, सुरेन्द्रसिंह, सीमा ठाकुर, भारती गेलड़ा, रिनु जैन, निरंजना जोशी, मंजु व्यास, गणपति बैरागी, श्रीमती शर्मा, मुक्ता तिवारी, राजेश उपाध्याय, अंकित सिसौदिया, तुषार सिसौदिया आदि के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds