November 26, 2024

कल से शुरू होगा तीन दिवसीय वनवासी खेल कुंभ

रतलाम 23 अक्टूबर (इ खबरटुडे) वनवासी कल्याण परिषद मध्यभारत रतलाम के तत्वावधान में 25 से 27 अक्टूबर तक शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय वनवासी खेल कुंभ का आयोजन होगा। इसमें 23 से अधिक वनवासी जिलों के 2 हजार से अधिक वनवासी 20 स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पं्रातीय खेल प्रतियोगिताओंं के दौरान दिसंबर में रांची में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 175 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ.उदय यार्दे व प्रांतीय खेल प्रतियोगिता संयोजक अजीत छाबड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय खेल कुंभ का शुभारंभ 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद जी महाराज के सानिध्य में होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक चैतन्य काश्यप, मप्र राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्ष महापौर डॉ.सुनीता यार्दे करेंगी। वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, तथा वनांचल मित्र मंडल मप्र के अध्यक्ष जीएस डामोर विशेष अतिथि होंगे।
दूसरे दिन निकलेगा चल समारोह

खेल कुंभ के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय स्थित खेल प्रांगण से नगर में वनवासी बंधुओं का चल समारोह निकलेगा। इसके माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। चल समारोह में वनवासी बंधु अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। चल समारोह कालेज रोड, डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, चांदनी चौक, तोप खाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहर सराय, लोकेंद्र टाकीज, जेल रोड होते हुए खेल प्रांगण में समाप्त होगा।

 

अंतिम दौर में पहुंची तैयारियां
खेल कुंभ की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। शुक्रवार को आयोजन समिति की शाम को बैठक हुई। इससे पूर्व समिति सदस्यों ने खेल मैदान का अवलोकन किया। बैठक में दिलीप आप्टे, गोपाल मजावदिया, तरनी व्यास, जनक नागल, रवि गर्ग, भगत भदौरिया, सूरज जाट, सोनूसिंह बलवंत भाटी, अनुज शर्मा, ऋषि पाटीदार, मोहित चौबे, प्रखर डफरिया, , शेलेंद्र सुरेका, अशोक श्रीवास्तव, देवप्रकाश शर्मा, अरूण तिवारी, नितेश बैरागी, अमरीक राणा, प्रकाश सेठिया, चेतन पटेल, सुधीर सर्राफ, सुरेश माथुर, आरसी तिवारी, अजयसिंह बैस, राजेश ओझा, अजय यार्दे, आशीष घोटीकर व सीके लश्करी आदि मौजूद थे।

You may have missed