mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

कल शाम 5 बजे से पहले करना होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का फ्लोर टेस्ट,दिन भर चली बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली,19 मार्च (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च की शाम 5 बजे के पहले विधानसभा को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को आदेश दिया है कि 20 मार्च शुक्रवार को विधानसभा को सत्र बुलाया जाए और शाम पांच बजे से पहले फ्लोर टेस्ट कराया जाए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिïवराज सिंह द्वारा दायर याचिका पर दो दिन तक चली बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम को अपना निर्णय सुनाया। इससे पहले आज सुबह से लेकर शाम तक सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर बहस होती रही। कांग्र्रेस की ओर से वरिष्ठ अभिभाषक कपिल सिब्बल,अभिषेक मनु सिंघवी आदि ने अपनी दलीलें रखी। वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से मुकुल रोहतगी और सालिसिटर जनरल तुषार मेहता आदि ने दलीलें पेश की। देर शाम को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

Back to top button