कल पकड़े गए आतंकी सज्जाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा –
नई दिल्ली28 अगस्त(इ खबरटुडे).नई दिल्ली। कल मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद को अदालत ने आज पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसे कल जम्मू कश्मीर के रफियाबाद से मुठभेड़ के दौरान जिंदा पकड़ा गया था। इस मुठभेड़ में उसके चार साथी मारे गए। एक महीने के अंदर जीवित पकड़ा जाने वाला सज्जाद दूसरा पाकिस्तानी आतंकी है और कसाब के बाद पकड़ा जाने वाला तीसरा पाकिस्तानी आतंकी।
उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद में रात-दिन चले सेना के सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद पकड़ा गया था। सज्जाद लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। सज्जाद उन 5 आतंकियों में से एक है, जिन्होंने 25-26 अगस्त की रात एलओसी के रास्ते भारत में घुसपैठ की थी।
सेना के टेक्निकल इंटेलिजेंस यूनिट ने एक सिग्नल पकड़ने के बाद अधिकारियों से आतंकियों की घुसपैठ की बात बताई। सूचना मिलने के बाद सेना ने घेराबंदी की और मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया और सज्जाद को जिंदा पकड़ लिया।