November 22, 2024

कलेक्टर राजीव दुबे पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को लेकर अधिवक्ता परिषद ने की चुनाव आयोग को शिकायत
रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे) जिला कलेक्टर राजीव दुबे को बकरीद पर ईदगाह जानाdm rajiv dubey भारी पड सकता है। अधिवक्ता परिषद ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भेज कर कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के रुप में कार्य कर रहे कलेक्टर को किसी भी धार्मिक आयोजन में जाने की क्या जरुरत थी,जबकि वहां राजनीतिक दलों से जुडे अनेक लोग मौजूद थे। अधिवक्ता परिषद ने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने का भी आरोप लगाया है।
अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष दीपक जोशी व सचिव विजय बख्शी द्वारा निर्वाचन आयोग को की गई शिकायत में कहा गया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे बकरीद के मौके पर ईदगाह पर अदा की जाने वाली नमाज के बाद वहां मौजूद लोगों से मिले। ऐसे कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ व्यवस्था सम्हालने की दृष्टि से जा सकते है न कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए। शिकायत में कहा गया है कि ऐसे आयोजनों में बडी संख्या में राजनीतिक दलों से सम्बन्धित व्यक्ति मौजूद रहते है और प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी मुलाकात को लेकर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बनती है।
अधिवक्ता परिषद ने विजयादशमी के मौके पर पुलिस द्वारा जावरा में बनाए गए आम्र्स एक्ट के प्रकरणों को भी पक्षपातपूर्ण कार्यवाही निरुपित किया है। शिकायत में कहा गया है कि विजयादशमी पर श पूजन करना भारत की हजारों वर्ष पुरानी धार्मिक परंपरा है। आचार संहिता के नाम पर इस तरह की धार्मिक परंपरा पर रोक लगाना संवैधानिक अधिकारों का हनन है। शिकायत में कहा गया है कि स्वयं एसपी डॉ.जीके पाठक ने पुलिस लाईन में श पूजन किया जिसके समाचार व फोटो अखबारों में प्रकाशित हुए है। लेकिन जावरा में श पूजन कर रहे भारतसिंह व अन्य कई व्यक्तियों पर आम्र्सएक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए है। प्रशासन को इस प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही नहीं करना चाहिए। अधिवक्ता परिषद ने चुनाव आयोग से इन मामलों में कार्यवाही करने का निवेदन किया है।

You may have missed