December 27, 2024

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

                          ट्रिपल एस मीटिंग में त्वरित निराकरण के निर्देश 

रतलाम 19 जनवरी (इ खबरटुडे) कलेक्टर डा.संजय गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा एवं समन्वय समिति (ट्रिपल एस) की मीटिंग में अधिकारियों को समाधान ऑनलाईन,सीएम हेल्पलाईन एवं जन सुनवाई के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन प्रमुख समस्याओं के निराकरण संबंधी जवाब ऑनलाईन फीड किए जाने के पूर्व अनिवार्य रूप से जांच करें ताकि समस्या का समाधान सुनिश्चित हो सके। बैठक में डा.गोयल ने 26 जनवरी 2015 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने समारोह को गरिमामय बनाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए।

कलेक्टर डा.गोयल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की प्रभात फेरी, मुख्य समारोह स्थल एवं सांयकालीन आयोजित होने वाले भारत पर्व की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों व्दारा की जा रही कार्यवाही की पडताल की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का बखुबी निर्वहन करने के निर्देश दिए। डा.गोयल ने विद्यार्थियों को किए जाने वाले मिष्ठान्न वितरण को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मिठाई वितरण के पूर्व उसकी जांच की जाना सुनिश्चित करें बगैर जांच के मिष्ठान्न वितरण हरगिज न किया जाए।

समारोह स्थल पर आम जनता के साथ ही विद्यार्थियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश कलेक्टर डा.गोयल व्दारा दिए गए। उन्होंने एडीएम  कैलाश वानखेडे के मार्गदर्शन में उचित व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम रतलाम शहर सुनील कुमार झा को दायित्व सौंपा है। समारोह स्थल पर विभिन्न सेक्टर बनाए जाएंगे एक या एक से अधिक स्कूलों के विद्यार्थी विद्यालयीन शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं निगरानी में बैठ सकेंगे। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके परिवारों के बैठने के लिए भी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर डा. गोयल ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातःसाढे सात बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम करने के उपरंात प्रातः साढे आठ बजे के पूर्व मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

डा.गोयल ने गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली विभिन्न झांकियों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि झांकियां कार्यक्रम समापन के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर ही सांयकाल 4 बजे तक कतारबद्ध खडी रखी जाए। ताकि बाद में भी जनता उन्हें देख सकें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि झांकियों में दिखाई जाने वाली विषय वस्तु के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए विभागीय कर्मचारी अनिवार्य रूप से झांकियों के साथ मौजूद रहे।

कलेक्टर डा.संजय गोयल ने नगर निगम कमिश्नर  सोमनाथ झारिया को गणतंत्र दिवस के समारोह स्थल एवं प्रभात फेरी की व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवारा पशुओं को हटाने के लिए कर्मचारियों की नामजद तैनाती करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि नामजद तैनाती के बाद यदि आयोजन स्थल पर आवारा पशु पाए जाते हैं तो तैनाती वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds