कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया, कुमारस्वामी के खिलाफ देशद्रोह, मानहानि का केस दर्ज
बेंगलुरु,29 नवंबर( इ खबर टुडे)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। निचली कोर्ट के आदेश के बाद बेंगलुरु पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ देश द्रोह और मानहानि का मामला दर्ज कर लिया है।
एक शिकायत पर सुनवाई के बाद लोअर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। दोनों पर लोकसभा चुनाव के पहले हुए इनकम टैक्स के छापे के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में भूमिका पर मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार, परमेश्वरा, दिनेश गुंडु राव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ बुधवार को FIR दर्ज की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने इनकम टैक्स विभाग के छापे के पहले ही इसकी जानकारी जेडीएस और कांग्रेस नेताओं के सामने लीक की थी। कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम परमेश्वरा, पू्र्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, सांसदों और अन्य सदस्यों के साथ 27 मार्च को इनकम टैक्स ऑफिस के सामने हुए प्रदर्शन में शामिल भी हुए थे। जिसे साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन भी माना गया था। शिकायत में मल्लिकार्जुन ने यह भी कहा था कि प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने इनकम टैक्स अधिकारियों को ‘बीजेपी एजेंट’ भी बताया था।
कुमारस्वामी की अल्पमत में आकर गिरी थी सरकार
कर्नाटक की सत्ता में कुछ वक्त पहले तक जेडीएस, कांग्रेस गठबंधन की सरकार काबिज थी। इस सरकार की अगुवाई डीके कुमार स्वामी द्वारा की गई थी। इस सरकार को समर्थन देने वाले कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायक बागी हो गए थे। इसके बाद कुमार स्वामी की सरकार अल्प मत में आने के बाद गिर गई थी। वहीं दूसरी ओर भाजपा की येदियुरप्पा सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर राज्य में सरकार बना ली थी।