November 15, 2024

कठुआ केस: सुप्रीम कोर्ट का जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस

नई दिल्ली,16 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के मामले में पीड़ित परिवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाए।

याचिका पर सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष की तरफ से पैरवी करते हुए वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि निष्पक्ष ट्रायल के लिए माहौल सही नहीं है। माहौल का पूरी तरह से ध्रूवीकरण किया गया है। इंदिरा जयसिंह ने आगे कहा कि राज्य पुलिस ने अच्छा काम किया है और मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारियां ना सिर्फ सबूतों के दम पर हुई हैं बल्कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर भी हुई।

कठुआ केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हालांकि, इस मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हो चुकी है लेकिन न्याय के लिए पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें कि पीड़ित परिवार इस मामले की सुनवाई चंडीगढ़ ट्रांसफर करवाना चाहता है। सुरक्षा कारणों के चलते वे इसकी मांग कर रहे हैं। पीड़िता का केस लड़ रही महिला वकील दीपिका राजावत ने मामले की जांच राज्य से बाहर करवाने की मांग की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की भी बात कही है। दीपिका ने आशंका जताई है कि राज्य में मामले की सुनवाई से पीड़िता को न्याय नहीं मिल सकता।

वहीं, बीते वक्त में आरोपियों के पक्ष की ओर से प्रदर्शन को लेकर भी पीड़ित पक्ष बेहद चितिंत है, इसलिए वे इस मामले की सुनवाई किसी दूसरे राज्य में करने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष की वकील दीपिका ने कहा,’ आरोपियों को बचाने वाले लोग मुझे लगातार धमकियां दे रहे हैं। मेरी जान को खतरा है, मेरे साथ भी दुष्कर्म हो सकता है।

You may have missed

This will close in 0 seconds