कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को सुविधा ना मिलने पर बढ़ा बवाल ,सोशल डिस्टेंसिंग को भूल रहवासियो ने किया चौकी का घेराव
रतलाम,06 मई (इ खबरटुडे)। शहर में कोरोना पॉजीटिव को दफनाने के बाद पहली बार बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र के लोहार रोड के लोगों का बुधवार शाम को सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर क्षेत्र की पुलिस चौकी को घेर लिया। क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई सुविधा नहीं मिल रही है। सूचना मिलते ही मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन पहुंच गया।
बुधवार की शाम को हाट रोड पुलिस चौकी पर लोहार रोड मोमिनपुरा सहित पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से अधिक रहवासियो का काफिला पहुंचा। लोगों का कहना था कि प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। सब्जी, दूध, किराना सामान व अन्य जरूरी सामान समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
अधिकांश करते हैं मेहनत मजदूरी
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि अधिकतर लोग मजदूरी, हम्माली, हाथ ठेलों पर सामान बेचकर, आटो व मैजिक चलाकर कमाने और दूसरे अन्य काम कर रोज कमाने वाले है। लॉकडाउन में वे कामकाज नहीं मिलने के कारण उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। प्रशासन खाने के पैकेट दे रहा है। अन्य जरूरी दूध, गैस टंकी, चाय शक्कर सहित अन्य खरीदने के लिए पैसे नहीं है।
नहीं पहुंचाते कंटेंटमेंट एरिया में सामान
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन किराना सामान, सब्जी व सांची का दूध घर-घर पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि तीन-तीन दिन में सामान नहीं अाता, फोन करने पर किराना दुकानदार कहता है कि कंटेमेंट एरिया में सामान नहीं पहुंचाएंगे।
दवाई मांगो तो कहते हैं जेल भेज देंगे
अपनी समस्या बताते हुए लोगों ने कहा कि दवाइयां लेने जाते हैं तो पुलिस वाले कहते हैं कि सैलाना जेल भेज देंगे। आखिर हमारा गुनाह किया है जो जेल भेज देंगे। ऐसा व्यवहार हमें प्रताड़ित कर रहा है।
सूचना मिलने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय लोगों को समझाइश दी कि वे जल्दी कुछ निराकरण करेंगे। आपको समय पर सामान मिलेगा लेकिन लोगों का तो यही कहना था कि अब पैसे नहीं बचे। खरीदारी के लिए आप हमें यहां से आजाद करों। मेहनत मजदूरी करेंगे कमाएंगे तो रमजान और ईद भी मनाएंगे। समाचार लिखे जाने तक वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियां पुलिस चौकी के सामने खड़ी थी।