January 25, 2025

एक ही वाहन के दो नम्बर

rto mc

आरटीओ की लापरवाही उजागर

रतलाम,18 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नए वाहनों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेटें लगाई जा रही है। ये नम्बर प्लेट्स परिवहन विभाग द्वारा स्वयं लगाई जाती है। परिवहन विभाग में व्याप्त लापरवाही ने इस व्यवस्था को भी अपनी चपेट में ले लिया है। परिवहन विभाग ने गत दिनों एक मोटर साइकिल के लिए दो अलग अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट्स जारी कर दी। इतना ही नहीं वाहन पर आगे और पीछे अलग अलग नम्बर भी लगा दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,विगत दिनों एक नई मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में पंहुची। रजिस्ट्रेशन के बाद वाहन चालक निखिल पांचाल को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए कार्यालय बुलवाया गया।  हीरो की इग्रिटर मोटर साइकिल पर विभाग के कर्मियों ने नम्बर प्लेटें भी लगा दी। जब अचानक किसी की नजर नम्बर प्लेट्स पर पडी तो देखने वाले दंग रह गए। इस वाहन में पीछे की ओर लगी नम्बर प्लेट के मुताबिक वाहन का नम्बर एमपी 43-डीपी 6818 है। जबकि आगे लगी नम्बर प्लेट के मुताबिक वाहन का नम्बर एमपी 43-डीपी 6918 है। अब वाहन चालक समझ ही नहीं पा रहा है कि वाहन का असली नम्बर  कौन सा है और ऐसी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट से वाहन की सुरक्षा कैसे हो पाएगी?

You may have missed