December 5, 2024

एक महापौर व 54 पार्षदों के लिये मतदान 12 अगस्त को

मतदान केन्द्रों के लिये सामग्री लेकर दल रवाना

  उज्जैन 11 अगस्त (इ खबरटुडे)। उज्जैन नगर निगम के 54 पार्षदों एवं 1 महापौर पद के लिये मतदान 12 अगस्त बुधवार को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना 16 अगस्त को की जायेगी। उज्जैन नगरीय निकाय में 3 लाख 97 हजार 526 मतदाता हैं। निर्वाचन के लिये 461 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कवीन्द्र कियावत के निर्देशन में मतदान दल प्रात: 8 बजे से सामग्री वितरण स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। मतदान के लिये आवश्यक सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

54 वार्ड में 3 लाख 97 हजार 526 मतदाता

 उज्जैन नगर पालिक निगम के 54 वार्ड में नगरीय निर्वाचन हेतु कुल 3 लाख 97 हजार 526 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2 लाख 3 हजार 740 पुरूष मतदाता तथा 1 लाख 93 हजार 772 महिला मतदाता शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, वार्ड क्रमांक-1 भैरवगढ़ में 6503 मतदाता, वार्ड क्रमांक-2 गढ़कालिका में 8287, वार्ड क्रमांक-3 मंगलनाथ में 8101, वार्ड क्रमांक-4 गायत्री नगर में 10612, वार्ड क्रमांक-5 इंदिरा नगर में 7567, वार्ड क्रमांक-6 गांधी नगर में 7906, वार्ड क्रमांक-7 अंकपात में 8833, वार्ड क्रमांक-8 अवंतिका में 5784, वार्ड क्रमांक-9 चौंसठ योगिनी में 6956, वार्ड क्रमांक-10 तिलकेश्वर में 7239, वार्ड क्रमांक-11 जांसापुरा में 6632, वार्ड क्रमांक-12 कालिदास में 7155, वार्ड क्रमांक-13 वीर दुर्गादास में 6358, वार्ड क्रमांक-14 सैयदना में 7538, वार्ड क्रमांक-15 गीता कॉलोनी में 6528, वार्ड क्रमांक-16 गोवर्धन सागर में 6366, वार्ड क्रमांक-17 सान्दीपनि में 11715, वार्ड क्रमांक-18 सुदामा नगर में 5607, वार्ड क्रमांक-19 सिंह भवानी में 4987, वार्ड क्रमांक-20 बृहस्पति में 6522, वार्ड क्रमांक-21 गोपाल मन्दिर में 6330, वार्ड क्रमांक-22 रामानुजकोट में 4685, वार्ड क्रमांक-23 पालिका में 7197, वार्ड क्रमांक-24 क्षीर सागर में 5103, वार्ड क्रमांक-25 चामुण्डा माता में 4782, वार्ड क्रमांक-26 महारानी लक्ष्मीबाई में 4689, वार्ड क्रमांक-27 दादाभाई नौरोजी में 6400, वार्ड क्रमांक-28 सुवास में 4598, वार्ड क्रमांक-29 पुष्कर में 7059, वार्ड क्रमांक-30 बेगमबाग में 6550, वार्ड क्रमांक-31 जामे शकेब में 7256, वार्ड क्रमांक-32 अहिल्याबाई में 4795, वार्ड क्रमांक-33 हरसिद्धि में 7866, वार्ड क्रमांक-34 महाकाल में 7613, वार्ड क्रमांक-35 हरिराम चौबे में 10547, वार्ड क्रमांक-36 नीलगंगा में 5704, वार्ड क्रमांक-37 प्रकाश नगर में 6203, वार्ड क्रमांक-38 जालसेवा में 4562, वार्ड क्रमांक-39 किशनपुरा में 7124, वार्ड क्रमांक-40 श्री सिंथेटिक्स में 11357, वार्ड क्रमांक-41 चकोर पार्क में 7851, वार्ड क्रमांक-42 भक्त नगर में 8167, वार्ड क्रमांक-43 लक्ष्मी नगर में 8097, वार्ड क्रमांक-44 फ्रीगंज में 5544, वार्ड क्रमांक-45 सन्त विद्या नारायण में 7341, वार्ड क्रमांक-46 शास्त्री नगर में 6532, वार्ड क्रमांक-47 अलखधाम में 10600, वार्ड क्रमांक-48, नानाखेड़ा में 12407, वार्ड क्रमांक-49 मुनि नगर में 6437, वार्ड क्रमांक-50 ऋषि नगर में 7389, वार्ड क्रमांक-51 दीनदयाल में 10414, वार्ड क्रमांक-52 दमदमा में 6441, वार्ड क्रमांक-53 इंजीनियरिंग में 12589, वार्ड क्रमांक-54 नागझिरी में 9371 मतदाता हैं।

54 वार्ड में 461 मतदान केन्द्र

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिक निगम उज्जैन के निर्वाचन के लिये कुल 461 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वार्ड क्रमांक-1 भैरवगढ़ में 8, वार्ड क्रमांक-2 गढ़कालिका में 10, वार्ड क्रमांक-3 मंगलनाथ में 11, वार्ड क्रमांक-4 गायत्री नगर में 13, वार्ड क्रमांक-5 इंदिरा नगर में 9, वार्ड क्रमांक-6 गांधी नगर में 10, वार्ड क्रमांक-7 अंकपात में 11, वार्ड क्रमांक-8 अवंतिका में 7, वार्ड क्रमांक-9 चौंसठ योगिनी में 9, वार्ड क्रमांक-10 तिलकेश्वर में 9, वार्ड क्रमांक-11 जांसापुरा में 7, वार्ड क्रमांक-12 कालिदास में 10, वार्ड क्रमांक-13 वीर दुर्गादास में 8, वार्ड क्रमांक-14 सैयदना में 9, वार्ड क्रमांक-15 गीता कॉलोनी में 7, वार्ड क्रमांक-16 गोवर्धन सागर में 7, वार्ड क्रमांक-17 सान्दीपनि में 13, वार्ड क्रमांक-18 सुदामा नगर में 6, वार्ड क्रमांक-19 सिंह भवानी में 6, वार्ड क्रमांक-20 बृहस्पति में 7, वार्ड क्रमांक-21 गोपाल मन्दिर में 7, वार्ड क्रमांक-22 रामानुजकोट में 6, वार्ड क्रमांक-23 पालिका में 9, वार्ड क्रमांक-24 क्षीर सागर में 5, वार्ड क्रमांक-25 चामुण्डा माता में 5, वार्ड क्रमांक-26 महारानी लक्ष्मीबाई में 6, वार्ड क्रमांक-27 दादाभाई नौरोजी में 7, वार्ड क्रमांक-28 सुवास में 5, वार्ड क्रमांक-29 पुष्कर में 8, वार्ड क्रमांक-30 बेगमबाग में 7, वार्ड क्रमांक-31 जामे शकेब में 8, वार्ड क्रमांक-32 अहिल्याबाई में 7, वार्ड क्रमांक-33 हरसिद्धि में 9, वार्ड क्रमांक-34 महाकाल में 10, वार्ड क्रमांक-35 हरिराम चौबे में 11, वार्ड क्रमांक-36 नीलगंगा में 7, वार्ड क्रमांक-37 प्रकाश नगर में 7, वार्ड क्रमांक-38 जालसेवा में 5, वार्ड क्रमांक-39 किशनपुरा में 9, वार्ड क्रमांक-40 श्री सिंथेटिक्स में 13, वार्ड क्रमांक-41 चकोर पार्क में 9, वार्ड क्रमांक-42 भक्त नगर में 9, वार्ड क्रमांक-43 लक्ष्मी नगर में 9, वार्ड क्रमांक-44 फ्रीगंज में 6, वार्ड क्रमांक-45 सन्त विद्या नारायण में 8, वार्ड क्रमांक-46 शास्त्री नगर में 7, वार्ड क्रमांक-47 अलखधाम में 12, वार्ड क्रमांक-48, नानाखेड़ा में 14, वार्ड क्रमांक-49 मुनि नगर में 7, वार्ड क्रमांक-50 ऋषि नगर में 8, वार्ड क्रमांक-51 दीनदयाल में 11, वार्ड क्रमांक-52 दमदमा में 8, वार्ड क्रमांक-53 इंजीनियरिंग में 14, वार्ड क्रमांक-54 नागझिरी में 11 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

वार्ड आरक्षण की स्थिति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, नगर पालिक निगम आम निर्वाचन के लिये वार्ड आरक्षण की स्थिति इस प्रकार है- अनुसूचित जाति वर्ग के लिये मुक्त वार्ड क्रमांक-1, 17, 40, 43, 53 व 54, अजा वर्ग महिला के लिये वार्ड क्रमांक-8, 37, 39, 41, 45, अजजा वर्ग के लिये मुक्त वार्ड क्रमांक-33 आरक्षित है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये मुक्त वार्ड क्रमांक-19, 22, 25, 29, 30, 48 और 50 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये वार्ड क्रमांक-6, 7, 10, 13, 20, 21 व 23 आरक्षित हैं। अनारक्षित मुक्त वार्ड क्रमांक-4, 11, 14, 26, 27, 31, 32, 36, 42, 44, 47, 49, 51, 52 हैं। अनारक्षित महिला के लिये वार्ड क्रमांक-2, 3, 5, 9, 12, 15, 16, 18, 24, 28, 34, 35, 38 व 46 है।

मतदान केन्द्रों के लिये सामग्री लेकर दल रवाना

नगरीय निकाय निर्वाचन-2015 के अन्तर्गत नगर निगम उज्जैन के महापौर एवं पार्षद पद के लिये बुधवार 12 अगस्त को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कवीन्द्र कियावत के निर्देशन में मतदान दल प्रात: 8 बजे से सामग्री वितरण स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। साथ ही मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की रिपोर्ट सेक्टर आफिसर के माध्यम से प्राप्त की गई। नगर निगम निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डी.पी.तिवारी और कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने इंजीनियरिंग कॉलेज में जारी सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री कियावत ने बताया कि बुधवार को होने वाले मतदान के लिये आवश्यक सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर सतत् निगरानी के लिये सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य टीमों का भी गठन किया गया है। पुलिस विभाग के द्वारा भी सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है। साथ ही कम्युनिकेशन टीम के माध्यम से मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों से सीधा सम्पर्क किया जायेगा।

मतदान सामग्री वितरण के दौरान अपर कलेक्टर अवधेश शर्मा, नरेन्द्र सूर्यवंशी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

You may have missed