May 18, 2024

महापौर एवं 54 पार्षदों के लिये शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न

शाम 5 बजे तक अनन्तिम रूप से 65.58 प्रतिशत मतदान

उज्जैन 12 अगस्त(इ खबरटुडे)। बुधवार को नगर निगम उज्जैन के महापौर एवं 54 पार्षद पदों के लिये मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। शहर के 461 मतदान केन्द्रों पर शुरूआत में बारिश के कारण वोटिंग की रफ्तार धीमी रही। जैसे ही मौसम साफ हुआ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लम्बी होने लगी और मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक अनन्तिम रूप से 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉकपोल के बाद प्रात: 7 बजे से मतदान की शुरूआत हुई।

ऐसे बढ़ा ग्राफ

Ø          प्रात: 7 से 9 बजे तक 11.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 13.51 प्रतिशत पुरूषों और 8.98 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Ø          प्रात: 9 से पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 32.94 प्रतिशत पुरूषों और 26.34 महिला मतदाताओं ने वोट डाला।

Ø          पूर्वाहन 11 से दोपहर 1 बजे तक 45.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 47.78 प्रतिशत पुरूषों और 42.28 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

Ø          दोपहर 1 से अपराह्न 3 बजे तक 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 59.02 प्रतिशत पुरूषों और 55.55 प्रतिशत महिलाओं और 7.14 प्रतिशत अन्य ने वोटिंग की।

Ø          अन्तिम अन्तराल में अपराह्न 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अनन्तिम 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें कुल 66.49 प्रतिशत पुरूषों, 64.62 प्रतिशत महिला तथा 28.57 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

कलेक्टर व एसपी ने रखी मतदान प्रक्रिया पर नजर- स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न निर्वाचन सुनिश्चित कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कवीन्द्र कियावत द्वारा अलसुबह 6.30 बजे से ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के पंचनामे बनवाये

जिला निर्वाचन अधिकारी कवीन्द्र कियावत ने शहर के कई मतदाताओं ने मतदाता पर्ची वितरित नहीं होने की फोन पर शिकायतें की। निरीक्षण के दौरान श्री कियावत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ से इस बात की पुष्टि करते रहे कि घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्चियां वितरित की या नहीं। कई बीएलओ अपने साथ मतदाता पर्ची लेकर भी बैठे हुए नजर आये, जब इनसे मतदाता पर्ची मांगी गई तो एक दर्जन से अधिक बीएलओ के पास सौ से अधिक मतदाता पर्चियां पाई गई। अवितरित मतदाता पर्चियां पाये जाने पर कलेक्टर श्री कियावत ने सम्बन्धित सेक्टर अधिकारियों को बूथ लेवल आफिसर बी.एस.परमार, पुष्पा चौहान, संजयसिंह जाधव, आर.एस.वर्मा, प्रकाश गेहलोत, जितेन्द्र धवन, नरेन्द्र लंजवाल, रामगोपाल मालवीय, आर.पी.सोलंकी, बालमुकुंद मालवीय, योगेन्द्र गेहलोत, अरविंद कुमार सिसौदिया और ललिता गोडगिल के विरूद्ध पंचनामा बनाने के निर्देश दिये।

कई स्थानों पर कलेक्टर ने भी मोर्चा संभाला

शहरभर के मतदान केन्द्रों में निरन्तर निरीक्षण के दौरान श्री कियावत ने मतदान केन्द्रों के आसपास जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिये कहीं पर पुलिस आरक्षकों के साथ तो कहीं खुद ही मोर्चा संभालते हुए नजर आये। ऐसी ही स्थिति कंठाल क्षेत्र में देखे जाने पर पुलिस को साथ लेकर उन्होंने भीड़ को मतदान केन्द्र से भगाया।

कलेक्टर श्री कियावत ने अपने सघन निरीक्षण के दौरान पंवासा, पाण्ड्याखेड़ी, गुदरी चौराहा, मालीपुरा, माधव कॉलेज, बुधवारिया, गोपाल मंदिर, वाघेश्वरी मंदिर, बियाबानी चौराहा सहित 90 से अधिक मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह वर्मा भी थे।

कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों व अन्य मतदान अधिकारियों से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने  मौजूद पुलिस बलों को निर्विघ्न निर्वाचन कराने के लिये असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान शहर में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिये तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारी भी चाक चोबंद रहकर अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहें थे। पुलिस व राजस्व अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा कानून व्यवस्था पर नजर रखते हुए सतत् भ्रमण किया गया।

कम्युनिकेशन प्लान रहा प्रभावी

जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र को मोबाईल फोन से जोड़ने के लिए  बनाई गई कम्युनिकेशन सेल  ने प्रभावशाली भूमिका निभाई। इसके माध्यम से कम्युनिकेशन टीम ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों  से  मोबाईल फोन के माध्यम से जहाँ मतदान केन्द्रों  से सतत् सम्पर्क बनाये रखा। वहीं दो-दो घण्टे में मतदान का प्रतिशत लेने में भी सफलता प्राप्त की।

नि:शक्तों एवं वृद्धों ने भी किया मतदान

Ø          मतदान केन्द्र क्रमांक 248 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा केन्द्र पर नसरूद्दीन अपनी नेत्रहीन माँ हसीनाबी को लेकर मतदान करने पहुंचे। इसी प्रकार सोहेल बेग अपने नेत्रहीन पिता साबिर बेग को लेकर मतदान करने पहुंचे।

Ø          मतदान केन्द्र क्रमांक 316 शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंवासा में मतदान की गति तेज थी। प्रात: 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस मतदान केन्द्र पर प्रात: 10 बजे तक पुरूष का मतदान प्रतिशत 23 व महिलाओं का 21 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

Ø          शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्रमांक 372 पर प्रात: 11 बजे तक 31.54 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 26.74 और पुरूषों का 35.93 था।

Ø          मतदान केन्द्र क्रमांक 128 में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.44 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Ø          गोला मंडी बोहरा बाखल जमातखाना में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 131 में दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 40 और पुरूषों का 51 प्रतिशत था। इस मतदान केन्द्र पर 85 वर्षीय श्रीमती शिरीनबाई ने भी पैदल आकर अपने मत का उत्साहपूर्वक प्रयोग किया।

रेस्क्यू टीम के द्वारा लोगों को बचाया गया

नागरिक सुरक्षा के अन्तर्गत होमगार्ड की रेस्क्यू टीम के द्वारा पंवासा के समीप नीमनवासा के गलपुरा क्षेत्र में पीलिया खाल में बाढ़ से प्रभावित लोगों को नाव के द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू टीम के प्रभारी श्री कैथवास ने बताया कि, पीलिया खाल में आई बाढ़ में फंसे लगभग 80 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बाढ़ में एक मकान ढह गया है। क्षेत्र में बाढ़ के कारण मतदान प्रभावित नहीं हुआ तथा लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds