December 24, 2024

एक करोड़ किसानों के खाते में डाले गए 2-2 हजार, पीएम मोदी बोले- विपक्ष का झूठ महंगा पड़ेगा

modi bizapur

गोरखपुर,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योेजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के खाते में इस निधि की पहली किस्त जारी की। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया।
पीएम मोदी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वांचल के विकास से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया है। इससे पूर्वांचल का विकास तेजी से होगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने किसान के भलाई के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए आप लोगों ने साल 2014 में एनडीए की सरकार केन्द्र में बनाई। उन्होंने कहा कि हम किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने में लगे हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि में देश के 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त सीधे खातों में ट्रांसफर हो चुकी है। इसकी अगली किस्त कुछ दिनों में जारी हो जाएगी। 1 करोड़ 1 लाख किसानों के खाते में यह राशि भेजी गई है। इससे किसानों को बीज, खाद, दवा खरीदने के लिए परेशान नहीं होना होगा।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी भी सरकारे हैं जिनकी नींद नहीं खुली है। ऐसी राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों के साथ अन्याय किया तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब हमने इस योजना को लांच किया तब विपक्षी दलों के चेहरे लटक गए थे।

विपक्ष के महागठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने महागठबंधन को महामिलावटी बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का झूठ बोलना महंगा पड़ेगा। 10 साल में एक बार इन्हें किसान याद आता है और ये कर्जमाफी के द्वारा रेवड़ी बांटकर वोट हासिल कर लेते थे। पिछली सरकारों ने कागजों में योजनाए बनाई। कांग्रेस ने 6 लाख करोड़ रुपए में से केवल 52 हजार करोड़ रुपए ही माफ किया। झूठी बातें करने वालों पर किसान भरोसा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि किसानों को 10 साल में 7.5 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इससे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पीएम ने कहा कि हम भी किसान कर्ज माफी कर सकते थे लेकिन हमने इस पाप को नहीं किया। हमारी योजना से 100 में से 19 किसानों को फायदा होगा। अगले 10 सालों में किसानों को हर साल इस योजना का फायदा मिलेगा।

बिना आधार वाले लोग भी आवेदन कर सकेंगे-

इस योजना में बिना आधार वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं। पैसा सीधे खाते में जाएगा। इस योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान कर्जमाफी में भी गड़बड़ी हुई है। कांग्रेस चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जब 1 रुपया जारी होता था तो केवल 15 पैसा ही किसानों तक पहुंचता था। उन्होंने कहा कि हमारी योजना में किसी बिचौलिए को नहीं रखा गया है।

पिछले 4.5 वर्षों में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं। किसानों को पैदावार का सही मूल्य मिल सके इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं। रैली स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े हैं। मंच और उसके आसपास की सुरक्षा एसपीजी के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जिम्मे है।

सीएम योगी ने किया स्वागत-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि चैंपियन ऑफ अर्थ और सियोल की शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह भारत का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योेजना का शुभारंभ करने के लिए गोरखपुर की धरती को चुना इसके लिए हम आभारी हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर खाद कारखाने का लगभग 60 प्रतिशत काम हमने पूरा कराया है। जिसे विपक्षी पार्टियों की सरकार के समय बंद कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन ने किसानों का नुकसान किया। उन्होंने प्रदेश की कई चीनी मिलों को बंद कर दिया था। सीएम ने कहा कि बस्ती औऱ गोरखपुर मंडल में अगले महीने से दो चीनी मिलें कार्य करने लगेंगी। यहां चीनी के अलावा इथेनाल का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले 2 एयरपोर्ट ही थे, अब 6 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं। जल्द ही कुशीनगर एयरपोर्ट भी प्रारंभ हो जाएगा।

कांडला से गोरखपुर तक 9000 करोड़ की गैस परियोजना की आधारशिला भी पीएम मोदी ने रखा। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, कलराज मिश्र भी मंच पर उपस्थित रहे।

विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा
प्रधानमंत्री रविवार को गोरखपुर में नौ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। एम्स के आयुष विंग, पिपराइच चीनी मिल और बस्ती की मुंडेरवा चीनी मिल का लोकार्पण किया। रेलवे की बाल्मीकि नगर विद्युतीकरण योजना और इलेक्ट्रिक लोको शेड का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाद कारखाना मैदान से ही पहली किस्त के दो-दो हजार रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा। दो हेक्टेयर की भूमि वाले जिन किसानों का सत्यापन पूरा हो गया है, उन्हें पहली किस्त मिलेगी। सत्यापन का काम जारी है। बचे किसानों के खाते में जल्द ही रकम भेजी जाएगी। गोरखपुर मंडल के करीब पांच लाख किसानों के खाते में रकम भेजी जाएगी।
पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह गिरफ्तार
पीएम की रैली का विरोध करने गोरखपुर जाते दौरान सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगो को पुलिस हाटा कोतवाली लेकर गई। पूर्व की सूचना पर पहले ही कई थानों की पुलिस हाटा में तैनात कर दी गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds