February 2, 2025

एएनएम रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाई

रतलाम 22अगस्त(इ खबरटुडे) । जिले के ताल कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खारवाकलां पर शनिवार दोपहर एएनएम रिसातल नूर को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत प्रसव प्रक्रिया प्रोत्साहन राशि स्वीकृत करने के एवज में मांगी गई थी।
लोकायुक्त निरीक्षक रोहित यादव के नेतृत्व वाले दल ने आशा कार्यकर्ता मंजू सेन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एएनएम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि  कार्यवाही मे लोकायुक्त कार्यालय के सहा. ग्रेड 3 अशोक खत्री, आरक्षक सुनिल परसाई, पारस कुमार, प्रकाश सती, महिला आर. ज्योति तथा मंजू शामिल थे।

You may have missed