mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुरस्कृत होंगे

6 फरवरी तक आवेदन करें

रतलाम,24 जनवरी(इ खबरटुडे)।उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों तथा व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में स्वैच्छिक उपभोक्ता या व्यक्ति जो विशेष रूप से उपभोक्ता हित संरक्षण के संबंध में संलग्न हो, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन आगामी 6 फरवरी तक कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट खाद्य शाखा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

आवेदन के साथ उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2018 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के दौरान प्रत्येक माह में सहप्रमाण विस्तृत विवरण संलग्न करना होगा। 1 जनवरी 2018 से पहले किए गए कार्य मान्य नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button