December 27, 2024

इंदौर में सीएम कमलनाथ के झंड़ा फहराने से पहले कांग्रेस नेताओं में हाथापाई

kamal_nath_and_jeetu_patwari_

इंदौर 26 जनवरी (इ खबर टुडे) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में झंड़ा फरहाने से पहले ही कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया। सड़क पर ही दो कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए, दोनों ने एक दूसरे जो थप्पड़ मारे। यह देख वहां सीएम की सुरक्षा के लिए लगे पुलिस अधिकारी दौड़े और दोनों को अलग किया। इसके बाद सीएसपी डीके तिवारी ने चंदू कुंजीर को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया।

अभी साफ नहीं हो पाया है कि दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद क्यों हुआ था। इसके ही कुछ देर बाद सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद सीएम मंच पर पहुंचे और तिरंगा फहराया।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पहली बार बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के बीच इस तरह का विवाद से अंदरुनी गुटबाजी बाहर नजर आने लगी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर ही पहले देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच जमकर बहस हुई, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। यह देख वहां खड़े कांग्रेस के अन्य नेता और पुलिस अधिकारी भी उन्हें अलग करने पहुंचे, दोनों को खींचकर अलग किया गया। इसके बाद कुंजीर और उनके समर्थकों को पुलिस ने वहां से बाहर कर दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds