November 25, 2024

इंदौर में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज


इंदौर ,31 मार्च (इ खबरटुडे)।मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 और करोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में यह संख्या 64 हो गई है। इंदौर में देर रात एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद इसके मरीजों की मौत का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आ रहे हैं। उधर शहर में तीन दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है। भोपाल शहर भी आज से टोटल लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश की महाराष्ट्र से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों लोग वहां फंस गए है।

सोमवार रात इंदौर में हुई थी एक महिला मरीज की मौत
इंदौर में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार सुबह भी एक 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसको मिलाकर अब तक तीन मौत हो चुकी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चंदन नगर (स्कीम 71) निवासी महिला एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती थी। 23 मार्च को उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था। 29 मार्च को अरिहंत अस्पताल से एमआरटीबी अस्पताल से शिफ्ट किया गया। 30 मार्च की रात 10.20 बजे मौत हो गई।

इंदौर में कोरोना के 17 और पॉजिटिव, शहर में आंकड़ा 44 पर पहुंचा
इंदौर से भोपाल भेजे गए 40 सैम्पल में 17 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये सभी पूर्व में सामने आए 27 मरीजों के संपर्क में आए थे ये लोग। इसको मिलाकर आंकड़ा 44 हो गया है। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ ज्योति बिंदल का कहना है ये सभी सैम्पल एम्स भेजे गए थे। सभी मरीज इंदौर के हैं या आसपास के, ये जानकारी आना अभी बाकी है। हालांकि इससे ये तय हो गया कि मरीज चाहे इंदौर के हों आसपास के अंचल से। मालवा-निमाड़ कोरोना की चपेट में आ गया है।

You may have missed