mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

इंदौर की चोइथराम मंडी में पुलिस बल तैनात

इंदौर06 जून (इ खबर टुडे)।किसान आंदोलन के तहत युवा किसान मंगलवार सुबह चोइथराम मंडी से शांति मार्च निकालने पहुंचे। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, किसान यहां दोपहियां वाहन से पहुंचे। मौके पर एडीएम और एसडीएम भी मौजूद रहे। र्माच मंडी से कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचेगा, जिसके बाद किसान जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।

किसान प्रतिनिधि मुकेश पटवारी ने बताया कि सभी किसान संगठनों ने तय किया था कि आंदोलन 10 जून तक चलेगा। किसान सेना द्वारा इस तरह चुपचाप उज्जैन जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर आंदोलन खत्म करने की घोषणा अनुचित है। इसलिए मैंने किसान सेना के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Back to top button