आदिवासी युवाओं की सेना भर्ती तैयारी संभाग में रतलाम अव्वल
रतलाम,02 दिसंबर (इ खबर टुडे )।राज्य शासन के निर्देशानुसार आदिवासी युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। रतलाम जिला इस कार्य में उज्जैन संभाग में अव्वल है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा की जा रही मानिटरिंग के चलते जिले के 35 आदिवासी युवा फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण कर चुके हैं। इन युवाओं द्वारा विगत दिनों उज्जैन में सेना द्वारा आयोजित कैंप में फिजिकल टेस्ट किया गया था। अब इनके मेडिकल टेस्ट होंगे, इसके बाद सेना द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी।
सेना भर्ती कैंप में जहां उज्जैन संभाग के देवास जिले के 12 आदिवासी युवा, उज्जैन और आगर मालवा के 6-6, शाजापुर मंदसौर के 3-3 तथा नीमच के 2 युवाओं द्वारा फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण किया गया। वही रतलाम जिले के 35 आदिवासी युवाओं ने फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण किया। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर की पहल पर रतलाम जिले में कैंप आयोजित कर 2200 युवाओं का पंजीयन किया गया था, इनमें से 1760 युवाओं द्वारा अपने डॉक्यूमेंट की पूर्ति की गई।
शारीरिक योग्यता की जांच एवं सामर्थ्य के लिए रतलाम में आयोजित किए गए कैंप में 925 युवा पात्र पाए गए थे। इनमें से 620 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन सेना में भर्ती के लिए किया। आवेदन करने वाले युवाओं को पुनः फिजिकल एवं लिखित परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर ट्रेंड किया गया।