May 2, 2024

 आदतन अपराधी का अडडा बना दिलीप नगर ,गुंडातत्व पूरी चौकी पर भारी

रतलाम,30मई(इ खबरटुडे)।शहर के दो बत्ती थाने के अंतर्गत सालाखेड़ी चौकी की पुलिस इन दिनों गुंडातत्व से परेशान चल रही है। पुलिस रिकॉड के अनुसार इनमें से कई आरोपियों पर चाकू बाजी. ,अवैध शराब बेचने,अवैध हप्ता वसूली के साथ अम्बर केबल नेटवर्क की केबल काटने के सहित कई केस दर्ज हो चुके है. बावजूद ये आदतन अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है .पूर्व माह में भी कुछ असमाजिक तत्वों में से एक ने अम्बर केबल नेटवर्क के आपरेटर राजेश परिहार की टीवी की दूकान पर लूट की वारदात को अंजाम देकर मारपीट भी कर चूका है,लेकिन पुलिस प्रशासन की मामूली कार्यवाही के चलते बेखौफ घूमते है

सूत्रों के अनुसार दिलीप नगर इन दिनों आदतन अपराधी का अडडा बनता जा रहा है और यह गुंडातत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.पुलिस भी इस गुंडातत्व पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.ऐसा ही एक अपराधी गौरव उर्फ़ जिम्मा दिलीप नगर निवासी पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है.ये आरोपी बचाओ के लिए अपने खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने वाले के व्यक्ति के खिलाफ ही अपनी पत्नी द्वारा छेड़छाड़ की झूटी रिपोर्ट लिखाने की धमकी देता है.जिसके चलते आरोपी बेखौफ घूमता है.आरोपी के घर में अवैध शराब के मामले तलाशी लेने पर भी आरोपी के परिवार के द्वारा पुलिसवालो से अनुचित व्यवहार किया जाता है,पुलिस के इस सुस्त रवैये से ऐसा प्रतीक होता है की पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा रही है.

 

फरियादी भी प्रकरण दर्ज कराने से घबराते है

गौरव उर्फ़ जिम्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने जाने वाले फरियादी को सालाखेड़ी  चौकी की पुलिस कहती है कि हम भी इस गुंडे से परेशान हो चुके है.ऐसा करे की आप ही अपने स्तर पर इस मामले को निपटा दो,हम तो ज्यादा से ज्यादा कुछ नहीं बस छोटी मोटी धारा ही लगा सकते है.इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है,वह फिर जमानत पर छूट कर आ जाएगा और हमारे खिलाफ उच्च अधिकारी से झूठी शिकायत कर देता है,,अब पुलिस ही इस प्रकार की बात करती है तो फरियादी भी प्रकरण दर्ज कराने से घबराते है
दिलीप नगर के नागरिक भी इन गुंडातत्वसे काफी समय से परेशान है,आदतन अपराधी होने के कारण इन गुंडे के घर भी गुंडातत्वो का आना जाना लगा रहता है जिससे आसपास के रहवासी स्वयं को असुरक्षित महसूस करते है,हाल ही में केबल व्यवसाय को लेकर भी विवाद हुआ था जिसमे गौरव उर्फ़ जिम्मा ने अम्बर केबल नेटवर्क के आपरेटर राजेश परिहार की टीवी की दूकान पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सीमेंट के चददर से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे चुका है.इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस ने फरियादी को झूठा आश्वासन देकर गौरव के खिलाफ छोटी-मोटी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला रफा-दफा कर दिया

 

घटना को अंजाम देने के तुरन्त बाद ही आरोपी 15 दिनों तक फरार रहा और कुछ दिनों बाद थाने पर आकर अग्रिम जमानत पर छूट गया,इन सब के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया और राजेश परिहार को आये दिन गाली-गलौच करता है,केबल काट कर आर्थिक हानि पहुंचाता है। राजेश कई बार इस की सुचना सालखेड़ी चौकी पर दी लेकिन पुलिस का सुस्त रवैया फरियादी को आर्थिक व मानसिक हानि झेलने के लिए मजबूर कर रहा है। पुलिस का जवाब भी इस कदर रहता है की आम आदमी को भी डर लगने लगा की रिपोर्ट लिखवाऊंगा तो मुझे ज्यादा परेशानी होगी,पुरे क्षेत्र में यह आलम है की जो कोई भी गौरव उर्फ़ जिम्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाता है गौरव उस से दोबारा मारपीट करता है और फरयादी डर की वजह से दुबारा रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाता है इससे यही साबित होता है की गुंडातत्व अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पुलिस चौकी पर भारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds