November 20, 2024

आतंक के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ, मैक्रों बोले- कश्मीर पर दखल ना दे तीसरा देश

नई दिल्ली,23 अगस्त(इ खबरटुडे)।फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय बातचीत हुई. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दो टूक कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

ये भारत और पाकिस्तान का मसला है. गौरतलब है कि अमेरिका कई बार कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कह चुका था, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हम दोनों (फ्रांस और भारत) की साझेदारी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बड़ी भूमिका निभाती है. हम दोनों के बीच बहुत भरोसा है और ये भरोसा आसानी से नहीं मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने कश्मीर पर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के हालात के बारे में मुझे बताया और मैंने उन्हें कहा कि भारत और पाकिस्तान को मिलकर इस पर नतीजा निकालना होगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति बोले कि हम चाहेंगे कि कोई भी तीसरा आदमी इसमें हस्तक्षेप नहीं करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे. ये भी जरूरी है कि कश्मीर में स्थिरता बनी रहे. कुछ दिनों बाद मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी बातचीत करूंगा. हम चाहते हैं कि कहीं कोई आतंकवाद की घटना नहीं हो.

You may have missed