January 25, 2025

आतंकियों ने भाजपा नेता और उनके भाई की हत्या की, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई

Gun-fire

श्रीनगर,02 नवंबर (इ खबरटुडे)। जम्मू के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार (52) और उनके भाई अजीत (55) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के विरोध में इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर दिया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने परिहार की हत्या पर दुख जताया है।

पुलिस के मुताबिक, अनिल परिहार गुरुवार शाम को भाई के साथ दुकान से घर जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे कुछ आतंकियों ने उन पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं। दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अफसर ने बताया कि आतंकियों ने काफी करीब से उन्हें निशाना बनाया है।

हमले के बाद लोगों का प्रदर्शन
वारदात के बाद लोग परिहार के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस अफसरों को अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस को शव सौंपने और मौके से सबूत जुटाने से भी रोका गया। किश्तवाड़ के डीएम एएस राणा ने आर्मी से शहर के हालात संभालने की अपील की। राणा को आशंका थी कि हमले के विरोध में शहर में हिंसा भड़क सकती है जिससे लोगों को जानमाल का खतरा हो सकता है।

नेताओं ने हमले को कायराना हरकत बताया
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस हमले को कायराना और मानवता के खिलाफ बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हत्या पर दुख जाहिर किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के प्रमुख देवेंद्र राणा ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उम्मीद है कि लोग इस चुनौती के खिलाफ साथ आएंगे।

You may have missed