mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

आज से दो दिन के चीन दौरे पर विदेश सचिव विजय गोखले, मसूद और बीआरआई पर हो सकती है बात

पेइचिंग,21 अप्रैल (इ खबर टुडे )।भारत के विदेश सचिव विजय गोखले आज पेइचिंग के दो दिन के दौरे पर जाएंगे। गोखले का यह दौरा चीन के बेल्ट ऐंड रोड फोरम से ठीक पहले हो रहा है। इसके अलावा चर्चा है कि इस दौरे में आतंकी मसूद अजहर को लेकर भी दोनों देशों के बीच बात हो सकती है।माना जा रहा है कि गोखले के इस दौरे में चीन और भारत के बीच आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने पर सकारात्मक बात हो सकती है। यदि ऐसा होता है कि आम चुनावों के बीच में पूरे देश में इस घटना का गहरा प्रभाव हो सकता है।

भारत चाहता है कि पेइचिंग मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में अड़ंगा लगाना बंद करे। भारत यह भी चाहता है कि चीन मसूद और उसके सहयोगियों पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाए।

Back to top button