आग का डर दिखाकर किसान को ठगा,पुलिस बोली दोबारा आता तो लिखते रिपोर्ट
इंदौर 06 जनवरी(इ खबरटुडे)। बैतुल के किसान को आग का डर बताकर ठग लिया। किसान थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। अब पुलिस कह रही है किसान दोबारा आता तो रिपोर्ट लिख लेते।
मामला सरवटे बस स्टेंड का है। मंगलवार को बैतुल के विक्रमपुर में रहने वाला किसान सुनील (20) मार्सकोले खरीदने आया था। वह स्टेंड से बाहर जा रहा था, तभी दो युवकों ने रोक लिया।
एक ने दूसरे युवक को विशिष्ठ बताते कहा कि वह बड़ा पहुंच वाला है। हाथ देखकर भविष्य बता देता है। सुनील झांसे में आ गया। तब सुनील ने हाथ दिखाया। युवक ने सुनील के हाथ से कचरा जलवा दिया और कहा कि जब तेरे हाथ से कचरा जल सकता है तो जेब के नोट भी जल जाएंगे। तेरा समय बहुत खराब है।
किसान दोबारा आता तो हम रिपोर्ट लिख लेते
सुनील से सारे नोट निकलवाए और उसे आंख बंद करके थोड़ी दूर तक जाने को कहा। सुनील आगे बड़ा तो ठगोरे भाग गए। सुनील छोटी ग्वालटोली थाने पहुंचा और एसआई रघुवीरसिंह ठाकुर को सूचना दी। तब एसआई ठाकुर ने उसे बाद में आने को कहा। अब इनका कहना है कि यदि किसान दोबारा आता तो हम रिपोर्ट लिख लेते।