आकाशीय बिजली गिरने दंपति और बच्चा जख्मी
छिंदवाड़ा,29फ़रवरी (ई खबर टुडे)|जिले के परासिया में मौसम अचानक बदल गया और तेज हवा व बादल गरजे। आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
परासिया के पास जौबनाला में आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन लोगों में एक दंपति और उनकी बच्ची है। इनके नाम भागीरथी, भागलाल और नेहा हैं। आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे लोगों को डिप्टी रेंजर जीपी विश्वकर्मा ने बचाया लेकिन इन्हें इलाज मिलने में करीब एक घंटे की देरी हुई।
बोलेरो और सूमो के बीच भिड़ंत, 10 लोग घायल
जिले के परासिया क्षेत्र में एक बोलेरो जीप और सूमो की भिड़ंत हो गई। इसमें सवार दस लोगों के घायल होने की खबर है।जानकारी के मुताबिक परासिया क्षेत्र में राजू के ढाबे के पास बोलेरो और सूमो की टक्कर हुई।
सूमो बायपास से छिंदवाड़ा की तरफ जा रही थी। वहीं बोलेरे परासिया की तरफ से आ रही थी। तभी दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें दस लोग घायल हो गए।