आईल कम्पनी, नाप तौल और खाद्य विभाग करेगा पेट्रोल पम्पों की जाँच
भोपाल04 मई (इ खबरटुडे)।पेट्रोल-डीजल प्रदाय मशीन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल पम्प की जाँच की जायेगी। जाँच प्रदेश स्तर पर आईल कम्पनी, नाप तौल और खाद्य विभाग द्वारा की जायेगी।
पेट्रोल पम्प में तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सके इसके लिये की जाने वाली जाँच की प्रक्रिया तय की जा रही है। जाँच प्रक्रिया तय करने का निर्णय खाद्य, नागरिक उपभोक्ता संरक्षण आयुक्त विवेक पोरवाल की अध्यक्षता में खाद्य संचालनालय में बुधवार को हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में तीनों आईल कम्पनी, नापतौल और खाद्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए। पिछले दिनों उत्तरप्रदेश में पेट्रोल पम्प मशीन में जाँच में मिली गड़बड़ी को ध्यान में रख उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिये प्रदेश में यह कार्यवाही की जा रही है।