December 24, 2024

आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू के साले का सड़क हादसे में निधन

images (1)

नई दिल्ली,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।तेलुगु फिल्म स्टार और पूर्व राज्यसभा सदस्य नंदमुरी हरिकृष्ण का बुधवार सुबह सड़क हादसे में निधन हो गया. नंदमुरी हरिकृणा टीडीपी संस्थापक एनटी रामा राव के बेटे और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के साले और थे. उन्‍होंने हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में आखिरी सांस ली. नंदमुरी हरिकृष्णा की मौत से तेलुगु फिल्म जगत और आंध्र की राजनीति को बड़ी क्षति पहुंची है.

जानकारी के अनुसार, नालगोंडा जिले के नारकेपल्ली-अदांकी राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया. जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्‍त वो अपनी कार से अन्नपर्थी के पास यात्रा कर रहे थे. हरिकृष्ण आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले कावली में किसी शादी समारोह में जा रहे थे. रास्ते में नालगोंडा राजमार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलट कर सड़क के दूसरी ओर चली गयी.

नंदमुरी हरिकृष्ण को हैदराबाद के बाहरी इलाके में कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया था,जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस हादसे में दो और भी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के डिप्टी सीएमओ आमिर खान ने बताया कि हरिकृष्ण के सिर में गंभीर चोट आयी थी. उन्होंने इंटरनल ब्लीडिंग होने का अंदेशा भी जताया. उनका कहना है कि निधन की वास्तविक वजह का पता अभी लगाया जा रहा है.
बता दें कि हरिकृष्ण ने साठ के दशक में तेलुगु सिनेमा में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1964 में श्री कृष्णावतारम से एक्टिंग डेब्यू किया था और लाहिरी लाहिरी लाहिरीलो (2002) व सीथय्या (2003) जैसी हिट फिल्में दीं. उनके बेटे कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं.

हरिकृष्ण के पिता एक्टर और राजनेता एनटी रामा राव तीन बार अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. हरिकृष्ण भी चन्द्रबाबू नायडू की कैबिनेट में 1990 के दशक में मंत्री रहे हैं. 2014 में हरिकृष्ण के बेटे जानकीराम का भी सड़क हादसे में निधन हो गया था.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हरिकृष्ण की दुखद मृत्यु से वह शोकाकुल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोकप्रिय अभिनेता के रूप में उन्होंने तेलुगु दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. सांसद के रूप में वह बहुत मुखर रहे और बातें साफगोई से रखते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ हैं.

आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने भी हरिकृष्ण के असामयिक निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने राजनीति और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds