February 1, 2025

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अन्तिम सूची जारी

AO-KUPOSHAN_20100730_082905

रतलाम 08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमंाक 2 की परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की पद पूर्ति हेतु अन्तिम सूची जारी की है। प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम शहर क्रमंाक एक एवं दो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के दो पद एवं सहायिकाओं के तीन पदों पर चयन अनन्तिम रूप से किया जाकर सूची प्रकाशित की गई है।

अन्तिम सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है
परियोजना अधिकारी ने बताया हैं कि अन्तिम सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह दिनांक 08 दिसम्बर 2017 से सूचना प्रकाशन के सात दिवस में कार्यालयीन समय में एकृीकत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमंाक 1 – पूर्व केन्द्रीय विद्यालय परिसर काटजू नगर रतलाम में आपत्ति प्रमाण सहित प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात कोई दावा/आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी। अन्तिम सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

You may have missed