January 24, 2025

अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत ढही, एक की मौत, दो लोगों के फंसे होने की आशंका

cpllaps bulding

अहमदाबाद,27 अगस्त (इ खबरटुडे)। अहमदाबाद शहर के ओढव इलाके में करीब दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी चार मंजिला इमारतें ढह गई, जिसमें अब तक छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्‍य लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव दल ने आज एक व्‍यक्ति का शव मलबे से निकाला है.

गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि एनडीआरएफ तथा स्थानीय दमकल विभाग की टीमों को मलबे से लोगों को निकालने के लिए तैनात किया गया है. ये इमारत चार मंजिला थी.

चीफ एडिशनल फायर ऑफिसर ने बताया कि दस लोगों के फंसे होने की आंशका है और दो लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. इस बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे जिनको मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका था.

उन्‍होंने कहा कि बाद में यह पता किया जाएगा कि वे लोग फिर से इस बिल्डिंग में कैसे घुसे. अहमदाबाद के गांधी नगर से दो एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना हो चुकी हैं.

You may have missed