रतलाम

अवैध हथियारों के मामले में शहर कांग्रेस सचिव समेत ५ गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से कुल पांच पिस्टल जब्त
रतलाम,१८ मई (इ खबरटुडे)। शहर पुलिस ने अवैध आग्रैयाों की खरीद फरोख्त के मामले में आज शहर कांग्रेस सचिव अजय शर्मा समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनके कब्जे से चार पिस्टल और ३१५ बोर का एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
एसपी रमनसिंह सिकरवार ने स्थानीय माणकचौक थाने पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब एक हफ्ते पहले पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों से की गई कडी पूछताछ में पुलिस को अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि आरोपी आशिक गुलाम पिता कलीम हुसैन नि.मोचीपुरा,मो. हाफिज पिता युनूस मो.मंसूरी नि.हाट की चौकी और इमरान पिता रहमान खान अवैध पिस्टल और देशी कट्टों के धन्धे में लिप्त है। इन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शहर कांग्रेस सचिव अजय पिता नाथूलाल शर्मा और सुरेन्द्र पिता कोमलसिंह ठाकुर नि.मोतीनगर के बारे में जानकारी मिली कि इन्होने भी अवैध हथियार खरीदे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों की घेराबन्दी की तो इनके कब्जे से भी पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद हुआ। इस तरह पुलिस ने पांच आरोपियों से कुल चार पिस्टल और ३१५ बोर का एक देशी कट्टा व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए। माणकचौक पुलिस थाने पर सभी आरोपियों के विरुध्द आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button