June 29, 2024

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन इस बार एक माह देरी से होंगे

भोपाल,18 फरवरी (इ खबर टुडे)। अमरनाथ यात्रा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष एक माह की देरी से पंजीयन शुरू होंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पंजीयन शुरू करने की तारीख एक अप्रैल घोषित की है। उल्‍लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा के पंजीयन के लिए श्रद्धालुओं की खासी मशक्‍कत करनी पड़ती है।

श्राइन बोर्ड के अनुसार पंजीयन एक अप्रैल से आरंभ होंगे
श्राइन बोर्ड ने अपने यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए एक अप्रैल से पंजीयन प्रारंभ किए जाएंगे। जबकि गत वर्षों में एक मार्च से ही अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन शुरू हो जाते थे। इस वर्ष एक अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के पंजीयन शुरू होंगे। इस वजह से यात्री काफी चिंतित हैं। क्योंकि यात्रा पंजीयन के उपरांत ही रेलवे के रिजर्वेशन किए जाते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इस यात्रा के लिए रेलवे चार माह पूर्व से रिजर्वेशन आरंभ कर देता है। बताया जाता है कि यदि रजिस्ट्रेशन लेट होंगे तो यात्रियों को रेलवे रिजर्वेशन में काफी दिक्कत होगी। मंडल ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से मांग की है कि अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू किए जाएं।

You may have missed