अब बिजली मिलेगी चौबीसों घण्टे
जिले में विद्युत प्रदाय का नया प्लान लागू
रतलाम 3 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में विद्युत विनियमन के तहत नया प्लान 2 मई की शाम 6 बजे से लागू कर दिया गया है । नए प्लान के तहत रतलाम जिला मुख्यालय पर ( ग्रुप-7) 24 घंटे विद्युत प्रदाय किया जाएगा। तहसील मुख्यालयाें पर ( ग्रुप-5 से 6 ए) कुल 20 घंटे बिजली दी जाएगी। तहसील मुख्यालयाें पर बिजली कटौती सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के सिंचाई फीडरों पर प्रतिदिन आठ घण्टे विद्युत प्रदाय किया जाएगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री एस.आर.बमनके ने बताया कि तहसील मुख्यालय से जुड़े ग्रामीण फीडर्स को 14 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। फीडर्स को रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक, सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक तथा रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक बिजली दी जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीण फीडर्स (ग्रुप-1से ग्रुप-4) को भी रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक, सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक तथा रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्हाेंने जानकारी दी कि 11 के.वी. ग्रामीण गैर सिंचाई फीडर्स को कुल मिलाकर 20 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। रात्रि 12 बजे से प्रात:6 बजे तक तथा प्रात:10 बजे से रात्रि 12 बजे तक इन फीडर्स को बिजली दी जाएगी। 11के.वी.ग्रामीण सिंचाई फीडर्स को प्रात:10 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 8 घंटे बिजली दी जाएगी।