November 8, 2024

अब फसल खराब होने पर उत्पादकता के आधार पर मिलेगी राहत

प्रभारी मंत्री भी तीन दिन गाँवों में किसानों से रू-ब-रू होंगे

उज्जैन 21 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।अब प्रदेश में किसानों की फसल खराब होने पर राहत फसल की उत्पादकता के आधार पर दी जाएगी। इसे केवल वर्षा की कमी से सम्बद्ध नहीं किया जाएगा। यह निर्णय भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न कृषि केबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अल्पावधि फसल ऋण को मध्यावधि ऋण में परिवर्तन किए जाने पर नाबार्ड से पुनर्वित्त प्राप्त करने के लिए अपेक्स बैंक को दी जाने वाली गारंटी में नाबार्ड के प्रस्ताव अनुसार एक बार संशोधन किया जाए।

सूखे के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत पहुँचाने के सारे उपाय होंगे

प्रदेश में सूखे के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत पहुँचाने के सारे उपाय किए जा रहे हैं। किसानों को हुए नुकसान की वास्तविक स्थिति के आकलन के लिए आगामी 25 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी मंत्री भी अपने प्रभार के जिलों के गाँव में जायेंगे और किसानों से चौपाल पर बैठकर चर्चा करेंगे। वे किसानों से उनकी फसलों को हुए नुकसान, उत्पादन, कठिनाइयों और अगली रबी की फसल के बारे में बात करेंगे। वे खेती के साथ वैकल्पिक आमदनी के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं भी इस दौरान गाँवों में जायेंगे।
भोपाल में आगामी 31 अक्टूबर को एग्रीकल्चर टास्क फोर्स की बैठक में भविष्य की खेती के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।

किसानों के कल्याण के सभी दीर्घकालिक उपाय किए जाएँगे।

सभी विभागों के समन्वय से आगामी रबी की फसल में बेहतर उत्पादन करने के उपाय किए जायेंगे। विभागों के बजट से 15 प्रतिशत कटौती कर किसानों को राहत उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश स्तर से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलि‍स सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारी भी 25 से 27 अक्टूबर तक गाँव में जाकर फसलों के नुकसान के बारे में किसानों से सम्पर्क करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि फसल कटाई के प्रयोग शीघ्र पूरे किये जाये। केन्द्र को फसल नुकसान के संबंध में भेजे जाने वाला मेमोरेण्डम आगामी 24 अक्टूबर तक तैयार किया जाये। रबी की फसल के संबंध में किसानों को अभी से जागरूक करें ताकि वे पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए फसल बोए। कृषि विभाग का पूरा अमला इस समय फील्ड में काम करें। रबी के लिए खाद-बीज की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा में आवश्यकतानुसार राहत कार्य शुरू किये जायें। साथ ही मनरेगा में मजदूरी का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए। इसके बारे में अग्रिम योजना बनाई जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds